Breaking News

जानिए यूपी की नौकरशाही में जल्‍द हो सकता है बड़ा बदलाव, पीसीएस अधिकारियों को किया जाएगा…

यूपी की ब्यूरोक्रेसी में इस महीने बड़ा उल्टफेर होने जा रहा है। इसकी मुख्य वजह चार अधिकारी डा प्रशांत त्रिवेदी, संजय आर भूसरेड्डी, आलोक कुमार प्रथम और आनंद कुमार का रिटायर होना है। साथ ही पीसीएस अधिकारियों में उदय सिंह, दिवाकर सिंह, अभय कुमार मिश्रा और देवी दयाल को भी इसी महीने सेवानिवृत्त होना है।

👉यूपी में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालो को किया गया चिह्नित, वसूला जाएगा भारी जुर्माना

जानिए यूपी की नौकरशाही में जल्‍द हो सकता है बड़ा बदलाव

इनके स्थानों पर नई तैनातियों के साथ की खराब काम करने वाले एक दर्जन से अधिक डीएम और एक ही जिलों में तीन साल से अधिक समय से जमे करीब 80 पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया जाना तय है।

अपर मुख्य सचिव वित्त और वित्त आयुक्त के पद पर रहे डा प्रशांत त्रिवेदी को अचानक हटाकर अध्यक्ष यूपीएसआरटीसी बना दिया गया। वह भी इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके हटाने के बाद वर्ष 1990 बैच के दीपक कुमार को वित्त विभाग का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया। उनके पास पहले से बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग है।

अमूमन यह दोनों विभाग अलग-अलग अफसरों के पास हुआ करते थे। दीपक कुमार के पास तीन अहम विभागों का दायित्व है। इससे तय माना जा रहा है कि उनके पास से कुछ काम कम किया जाएगा। उनकी वित्त विभाग में स्थाई तैनाती होने की स्थिति में बेसिक व माध्यमिक के लिए अलग से अफसर तैनात होंगे और वित्त हटाया गया तो इस पद पर किसी वरिष्ठ की तैनाती होगी।

वर्ष 1989 बैच के संजय आर भूसरेड्डी के पास तीन अहम पदों की जिम्मेदारी है। अपर मुख्य सचिव गन्ना व आबकारी के साथ गन्ना आयुक्त का पद उनके भी है। ये तीनों विभाग काफी अहम हैं। संजय आर भूसरेड्डी के काम की तारीफ पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों के सम्मान समारोह के दौरान की थी। कहा जा रहा है कि तीनों पदों का दायित्व किसी वरिष्ठ आईएएस अफसर को देकर चलाया जा सकता है। ऐसा न होने पर तीन अफसरों को अलग-अलग यह काम देना पड़ेगा।

About News Room lko

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...