लखनऊ। होलिया मे उड़े रे गुलाल…की धुन पर महिलाओं ने जम कर ठुमके लगाये, मौका था, रोटी कपड़ा फाउंडेशन (Roti Kapda Foundation) की तरफ से आयोजित फगुआ उत्सव (Fagua Festival) 02 का। फैजाबाद रोड इंदिरा नगर में संपन्न हुए इस फागोत्सव की शुरूवात गणेश वंदना से हुई। इसके बाद महिलाओं की टोली (Women Group)ने होली के फिल्मी गानों (Film Songs) पर जमकर नृत्य (Danced) किया।
अमेरिका में गुजराती मूल के पिता और बेटी की हत्या क्यों हुई? जानें वर्जीनिया पुलिस का नजरिया क्या है
आधुनिक साज सज्जा से सराबोर बैंक्वेट हॉल मे जमकर फूलो की होली खेली गई। गुलाब, गेंदा और सफ़ेद गार्डिनिया के फूलो के साथ-साथ रंग और गुलाल से महिलाओं ने एक दूसरे को सराबोर कर दिया। रैम्पवॉक जुगल नृत्य से भरे रंगारंग कार्यकर्म के पश्चात महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन के साथ गुजिया और मिष्ठान का भी आनंद उठाया।
फागोत्सव की संयोजिका और फाउंडेशन की उपाध्यक्ष आकांक्षा आनंद ने बताया कि ये फगुआ उत्सव सीजन 02) है। फाउंडेशन की तरफ से इस कार्यक्रम की शुरुआत 2024 मे की गई थी। सिर्फ महिलाओं के इस कार्यकर्म में शहर की विभिन्न कॉलोनी से गृहणी महिलाएं भाग लेती हैं। उन्होने बताया कि भाग दौड़ की इस जिंदगी मे ऐसे उत्सव बड़ा ही सुकून देते हैं। जहाँ महिलाएं खुलकर मौज मस्ती करती हैं और फिर से तरोताजा होकर अगले उत्सव की तैयारी मे जुट जाती हैं।