Breaking News

यूपी में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालो को किया गया चिह्नित, वसूला जाएगा भारी जुर्माना

यूपी में यातायात विभाग ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले 8,273 ऐसे लोगों को चिह्नित किया है, जिन पर बीते एक साल में 15 करोड़ 18 लाख 9 हजार 500 रुपये जुर्माने का बकाया है। इन पर विभाग सख्ती करने जा रहा है।

चालान हुआ है या नहीं, इसके बारे में जानकारी लेने के लिए https://echallan.uponline.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर अपनी गाड़ी का नंबर, चेचिस और इंजन नंबर के अंतिम पांच अंक डालकर जांच कर सकते हैं। इसमें आपकी ओर से किए गए नियम के उल्लघंन की फोटो भी होगी। यदि आपने कोई उल्लघंन नहीं किया है तो नो चलान फाउंड का मैसेज दिखेगा।

ट्रैफिक विभाग ने 19 मई 2022 से 31 मई 2023 तक हुए चालान का ब्योरा जारी किया है। इसमें आठ से ज्यादा ऐसे वाहन मिले, जिन पर करोड़ रुपये जुर्माना बकाया है। ऐसे वाहन सवारों की सूची तैयार की जा रही है, जिसे कोर्ट भेजकर जुर्माना वसूलने की सिफारिश की जाएगी।

ट्रैफिक विभाग की रिपोर्ट में बिना हेलमेट और गलत दिशा में वाहन चलाने में सबसे ज्यादा कार्रवाई हुई। इसके अलावा बाइक और कारों के तेज रफ्तार में भी चालान काटे गए।

About News Room lko

Check Also

अभिभावक परेशान, अलग-अलग विषयों की काॅपियों पर अलग-अलग रंगों के कवर

हाथरस:  सीबीएसई से संबद्ध निजी विद्यालयों के फरमान अभिभावकों के लिए परेशानी का कारण बन ...