Maruti Suzuki Swift vs Hyundai Grand i10 Nios आज हम यहां इस कार की तुलना मारुति सुजुकी स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से कर रहे हैं।
Hyundai ने पिछले महीने अपनी हैचबैक Grand i10 Nios को लॉन्च किया था। नई Hyundai Grand i10 Nios पहले के मुकाबले शानदार और स्टाइलिश होकर आई है। आज हम यहां इस कार की तुलना Maruti Suzuki Swift से कर रहे हैं। इसमें हम दोनों कारों के स्पेसिफिकेश और डाइमेंशन की तुलना करेंगे।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो Hyundai Grand i10 Nios पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 1197 cc का इंजन दिया गया है जो कि 83 Ps की पावर और 11.6 kgm जनरेट करता है। डीजल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 1186 cc का इंजन दिया गया है जो कि 75 Ps की पावर और 19.4 kgm जनरेट करता है।
इंजन और पावर की बात की जाए तो Maruti Suzuki Swift पेट्रोल वेरिएंट में में 1197 सीसी का 4 सिलेंडर वालाइंजन दिया गया है जो कि 61kw की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल वेरिएंट में 1248 cc का इंजन दिया गया है जो कि 55.2 kw की पावर और 190 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
माइलेज
माइलेज की बात की जाए तो दावा किया जा रहा है कि Hyundai Grand i10 Nios पेट्रोल वेरिएंट एमटी 20.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है और एएमटी 20.5 किमी का माइलेज दे सकती है। वहीं डीजल वेरिएंट एमटी 26.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है और एएमटी 26.2 किमी का माइलेज दे सकती है।
माइलेज की बात की जाए तो Maruti Suzuki Swift पेट्रोल वेरिएंट 21.21 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है। वहीं डीजल वेरिएंट 28.40 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है।
डाइमेंशन
डाइमेंशन की बात की जाए तो Hyundai Grand i10 Nios की लंबाई 3840 mm, चौड़ाई 1735 mm, ऊंचाई 1530 mm, व्हीबेस 2450 mm है।
डाइमेंशन की बात की जाए तो Maruti Suzuki Swift की लंबाई 3,805 mm, चौड़ाई 1,680 mm, ऊंचाई 1,520 mm, व्हीबेस 2,450 mm है।