Breaking News

Coolest Places In India: अप्रैल की तपती गर्मी से चाहिए राहत? तो इन खूबसूरत और ठंडे हिल स्टेशनों पर जाएं घूमने, जहां बिताए पल रहेंगे यादगार

Coolest Places In India: अप्रैल की तपती गर्मी से चाहिए राहत? तो इन खूबसूरत और ठंडे हिल स्टेशनों पर जाएं घूमने, जहां बिताए पल रहेंगे यादगार।

अप्रैल साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के कई राज्यों में तापमान आसमान छूने लगता है। अप्रैल के महीने में हर कोई घूमने का प्लान बनाता है। तो वहीं कई लोग ठंडी-ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने के लिए हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में घूमने के लिए जाते हैं, तो कुछ उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लेह लद्दाख जैसी जगहों पर पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप भी अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए किसी हिल स्टेशन जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ हसीन और बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ हसीन पल बिता सकते हैं।
रिकांग पिओ
अप्रैल की गर्मी में आप शिमला, कुल्लू-मनाली, डलहौजी या धर्मशाला जाने की बजाय रिकांग पिओ भी जा सकते हैं।
रिकांग पिओ समुद्र तल से करीब 7 हजार से भी अधिक फीट ऊंचाई पर मौजूद है। यहां पर भीषण गर्मी में भी तापमान 10°C से 20°C के बीच रहता है। रिकांग पिओ में आप एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।
मुनस्यारी
अगर आप उत्तराखंड की हसीन वादियों में सुकून के पल बिताना चाहते हैं, तो आपको अपने पार्टनर के साथ मुनस्यारी पहुंच जाना चाहिए। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित मुनस्यारी एक हसीन और शानदार हिल स्टेशन है।
यहां पर आपको घने जंगल, बादलों से ढके पहाड़, झील-झरने और ठंडी हवाओं में आप सुकून और शांति के पल बिता सकते हैं। यहां पर कई कपल्स हनीमून के लिए पहुंचते हैं। मुनस्यारी में आप खलिया टॉप, नंदा देवी मंदिर, बिर्थी जलप्रपात और थमरी कुंड जैसी शानदार जगहों पर घूम सकते हैं। यहां पर आप एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।
सोनमर्ग
वैसे तो जम्मू-कश्मीर की हर जगहें पर्यटकों को खूब आकर्षित करती हैं। इसलिए ही जम्मू-कश्मीर को धरती का स्वर्ग माना जाता है। यह एक ऐसी जगह है, जहां पर सालों साल ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाया जा सकता है।
अप्रैल की गर्मी में आप सोनमर्ग घूमने के लिए जा सकते हैं। अप्रैल के महीने में सोनमर्ग का तापमान 10°C से 20°C के बीच में रहता है। यह जगह देश का सबसे रोमांटिक डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां पर आप अप्रैल के महीने में भी स्नो एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
लेह लद्दाख
अगर आप अप्रैल की गर्मी में किसी ठंडी जगह पर घूमने जाना चाहते हैं, तो आप लेह-लद्दाख घूमने के लिए जा सकते हैं। लेह लद्दाख देश के टॉप पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है।
अप्रैल के अलावा जून और जुलाई की भीषण गर्मी में भी हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक लेह लद्दाख घूमने के लिए पहुंचते हैं। वहीं कई कपल्स अप्रैल-मई-जून और जुलाई में यहां पर सिर्फ हनीमून मनाने के लिए भी पहुंचते हैं। वहीं यहां पर आप शानदार और मजेदार एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।
इन जगहों पर भी जाएं
इसके अलावा देश में अन्य कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं। ऐसे में आप अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी में हिमाचल प्रदेश में मैक्लोडगंज और खज्जियार, उत्तराखंड में औली या चोपता और नॉर्थ ईस्ट में गंगटोक या नॉर्थ सिक्किम जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर करने पहुंच सकते हैं।

About reporter

Check Also

वैभव का इंग्लैंड में फिर आया तूफान, 52 गेंद में शतक जड़ा, यूथ वनडे में रचा नया कीर्तिमान

भारत के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का इंग्लैंड में धमाल जारी है। उन्होंने ...