Breaking News

टी20 रैंकिंग में कोहली नम्बर-1

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी20 बल्लेबाजों की ताजा आईसीसी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक पायदान के फायदे से गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। कोहली दूसरे स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया के आरोन फिंच से 39 अंक की बढ़त बनाये हैं जबकि वेस्टइंडीज के इविन लुई ने एक पायदान के फायदे के बाद करियर का सर्वश्रेष्ठ तीसरा स्थान हासिल किया। लाहौर में हाल में इंडिपिडेंस कप सीरीज में विश्व एकादश पर 2-1 की जीत में ‘प्लेयर आफ द सीरीज’ प्रदर्शन से पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम 21 पायदान की उछाल से अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर पहुंचे। गेंदबाजों की सूची में बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया। इसमें पाकिस्तान के इमाद वसीम शीर्ष पर बने हुए हैं। भारत के स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 10वें स्थान पर बरकरार हैं।

About Samar Saleel

Check Also

ऑरेंज कैप की दौड़ में पंजाब के इस बल्लेबाज ने लगाई बड़ी छलांग, जबकि पर्पल कैप CSK के गेंदबाज के सिर सजी

IPL 2025 के 13वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उन्हीं के ...