Breaking News

कागज में खुले में शौचमुक्त,हो गया फेल

गोरखपुर। जनपद गोरखपुर के विकास खंड ब्रह्मपुर के तीन ग्राम सभा को  पंचायत ने शौचमुक्त कर दिया है वह भी सरकारी कागजो मे इतना ही नही अभी तक जो एडीओ पंचायत ने जो ग्राम सभा को शौच मुक्त किया है उस भी ग्राम सभा की महिलाए आज भी डिब्बे मे पानी लेकर खेत की तरफ जाती है बताया जा रहा है कि सरकार की मंशा को एडीओ पंचायत ने खुलेआम धज्जिया उडा रहे है वही सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने शौचालय बनवाने पर जोर दे रहे है वही प्रति शौचालय से एक हजार रूपये कमीशन की डिमांड ग्राम प्रधान से कर रहे है वही कुछ ग्राम प्रधान कमीशन देने से मना कर दिये है लेकिन कार्यालय सूत्रो की माने तो अधिकारी को भी कमीशन देना होता है कई ग्राम प्रधान एडीओ पंचायत के कार्यालय मे बैठ कर ढीगे भी हाकते है उनकी भी वीडियो उपलब्ध है बताया जा रहा है कि ब्रह्मपुर विकास खंड के ग्राम सभा जमरू,डद्दुपुर और थुन्ही महोचक के टोला लेडुआपार को सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने शौचमुक्त कर डीपीआरओ को अपनी रिपोर्ट प्रेषित कर शौच मुक्त कर दिये है ताजा हाल जानने के लिए अगर डीपीआरओ साहब गांव मे जाते तो राज खुल सकता है।
जमरू व जद्दुपुर मे450/500 लेडुआपार मे 25/30 शौचालय बनावाये गये है इस संबंध मे जब सहायक विकास अधिकारी पंचायत कृष्ण वर्मा के मोबाइल नबंर 7398588838 पर जब फोन कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो घंटी बजती रही लेकिन फोन नही उठा।

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...