Breaking News

कोहली इस वर्ष सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे

भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. विंडीजने हिंदुस्तान के विरूद्ध टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय किया. हिंदुस्तान केरोहित शर्मा व लोकेश राहुल क्रीज पर हैं. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए चौथी बार 50+ रन की साझेदारी हुई. राहुल ने वनडे करियर का 5वां अर्धशतक लगाया. इनके अतिरिक्त रोहित इस वर्ष 1300+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

इससे पहलेभारतीय टीम में एक परिवर्तन किया गया. ऑलराउंडरशिवम दुबे की स्थान प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुरको मौका मिला है. वहींविंडीज टीम में इविन लुईस व खैरी पियरे कोमौका मिला, जबकि सुनील अंबरीश व हेडेन वॉल्श जूनियर को बाहर किया गया. पियरे का यह डेब्यू मैच है. वेस्टइंडीज की टीम चेन्नई वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है.रोहित शर्मा 2019 में अब तक 27 वनडे में 1300+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उनके बाद विराट कोहली 1292 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 25 मैच में 61.52 की औसत से यह रन बनाए हैं.

खिलाड़ी देश मैच रन
रोहित शर्मा भारत 27 1301+
विराट कोहली भारत 25 1292
शाई होप वेस्टइंडीज 27 1225
एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 23 1141
बाबर आजम पाकिस्तान 20 1092

इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना आसान: कोहली

विराट कोहली ने कहा, ‘‘मैं भी टॉस जीतता तो पहले गेंदबाजी का ही निर्णय करता. इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना सरल होता है. दूसरी पारी में ओस बहुत ज्यादा निर्णायक रहेगी. उनकी ओर से हेटमायर व होप शानदार फॉर्म में हैं. हमने भी टीम में एक परिवर्तन करते हुए शिवम की स्थान शार्दुल को शामिल किया है.’’

About News Room lko

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...