Breaking News

नगर पालिका में कोविड हेल्प डेस्क की शुरुआत, हॉटस्पॉट एरिया में किया सेनेटाइजेशन

औरैया। संचारी रोगों के नियंत्रण व कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु नगर पालिका द्वारा नगर के हॉटस्पॉट एरिया सहित अन्य वार्डों में व्यापक स्तर पर साफ सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य कार्य सैनिटाइजेशन का कार्य कार्य व सैनिटाइजेशन का कार्य कार्य सैनिटाइजेशन का कार्य कार्य कराया जा रहा है।

रविवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा हलवाई खाना, आर्यनगर नरायनपुर सुरान रोड, जिला जजी, पुराना बाजार, होमगंज, पढ़ीन दरवाजा आदि जगहों पर सैनिटाइजेशन कराया गया। इसके अलावा नगर पालिका में कोविड हेल्प डेस्क की भी शुरुआत की गई।

इस कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से आम जनता व कर्मचारियों की पल्स ऑक्सीमीटर एवं इंफ्रारेड थर्मोमीटर के द्वारा स्क्रीनिंग का काम चालू हो गया है। औरैया नगर क्षेत्र में नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से छह स्थानों सिटी मांटेसरी स्कूल, पोरवाल धर्मशाला, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनारसीदास, डॉक्टर अंबेडकर स्कूल नारायणपुर, प्राथमिक विद्यालय दयालपुर और 50 शैय्या जिला चिकित्सालय में कोरोना की सैंपलिंग हेतु बूथ लगाकर लोगों के सैंपल भी लिए गए।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...