Breaking News

ग्राम डुहल्ला में पात्र लोगों को नहीं मिले शौचालय, प्रधान पर अनदेखी का आरोप

बिधूना/औरैया। विकासखंड अछल्दा की ग्राम पंचायत गुनौली के ग्राम डुहल्ला के कई लोगों ने प्रधान पर पात्र लोगों की अनदेखी कर शौचालय ना देने और गांव में जल निकासी की व्यवस्था ना कराने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जांच करवाकर पत्रों को शौचालय दिलाए जाने की मांग की है।

विकासखंड अछल्दा की ग्राम पंचायत गुनौली के मजरा डुहल्ला की पिंकी देवी, राम बेटी, ज्ञान सिंह, जितेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, दलवीर सिंह समेत कई महिला पुरुषों ने ग्राम प्रधान के पति अश्वनी दीक्षित पर पात्र लोगों की अनदेखी कर शौचालय ना देने और गांव की जल निकास की व्यवस्था ना कराएं का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।

पीड़ितो ने यह भी आरोप लगाया कि शौचालय के नाम पर उन लोगों से सुविधा शुल्क भी ली गई थी, लेकिन फिर भी शौचालय नहीं मिले। जिससे उन लोगों को आज भी खुले में शौच के लिए जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। पीड़ित लोगों ने बताया कि जल निकास की व्यवस्था ना होने से जगह-जगह जलभराव होने से गांव में गंदगी और कीचड़ के कारण उन लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है। साथ ही संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुयी है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...