बछरावां/रायबरेली। कोरोना का प्रकोप कब किस पर हो जाएगा कोई पता नहीं चलता दूसरों का इलाज करते करते खुद डॉक्टर स्टाफ नर्स लैब टेक्नीशियन तक इसकी चपेट में आ रहे हैं ऐसा ही एक नजारा ग्राम सभा शेखपुर समोधा में उस समय देखने को मिला जब मरीजों की सेवा के लिए आने वाली सचल दल नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट रायबरेली की मोबाइल वैन शेखपुर समोधा ग्राम सभा में सदैव की भांति पहुंची।
जिसमें मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आलोक वर्मा व एक स्टाफ नर्स नीलम यादव ही थी, ज्ञात हुआ कि यहां आने से पूर्व बछरावां में एंटीजन किट द्वारा जांच की गई।कोरोना जांच में स्टाफ नर्स अंजली शुक्ला तथा लैब टेक्नीशियन दिव्यांशु कोरोना पॉजिटिव निकल आए। जिन्हें वापस रायबरेली भेज दिया गया।
ज्ञात हो कि इस क्षेत्र के लोगों को इस वाहन का इंतजार रहता था और इसके आते ही मरीजों की भारी भीड़ एकत्रित हो जाती थी परंतु कोरोना के भय से इस बार मरीज भी आने से कतराते रहे मात्र 46 मरीजों का ही इलाज हो पाया।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा