विक्रांत मैसी यूं तो इन दिनों अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन, बीते दिनों अचानक लोगों का ध्यान उनकी इस फिल्म से हटकर उनके रिटायरमेंट पर जा अटका। यह कंफ्यूजन भी विक्रांत के सोशल मीडिया पोस्ट के कारण ही हुआ।
मिलिए भारत की पहली महिला वकील सोराबजी से, जिन्होंने स्त्रियों के लिए खोले वकालत के मार्ग
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया और लिखा कि वे फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं। लेकिन, लिखने का तरीका कुछ ऐसा था कि उनके अभिनय से रिटायरमेंट की खबरें चल पड़ीं। हर कोई हैरान नजर आया कि 37 की उम्र में और करियर के शीर्ष पर आखिर विक्रांत अभिनय पारी को विराम क्यों दे रहे हैं? मामला बढ़ा तो खुद विक्रांत ने सफाई दी कि उनका बयान गलत तरीके से लिया गया। इस पूरे मामले पर केआरके ने प्रतिक्रिया दी है।
केआरके ने कसा तंज
अक्सर बॉलीवुड और फिल्मी सितारों पर तंज कसने वाले केआरके उर्फ कमाल आर खान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट साझा कर चुटकी ली है। दरअसल, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर आनंद कुमार ने विक्रांत को टैग करते हुए एक पोस्ट लिखा, ‘यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि आप सिर्फ लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं, रिटायर नहीं हो रहे हैं! आप हमारे सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं और हम आपका और भी बेहतरीन काम देखने के लिए बेताब हैं। छुट्टियां एंजॉय करिए और तरोताजा होकर वापस आइए। शुभकामनाएं’!
Please watch this video also
कहा- सब इन्हें ढूंढ रहे हैं
आनंद कुमार के इसी पोस्ट को केआरके ने री-पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘हां भाई, इसको तो संजय लीला भंसाली, राजकुमार हिरानी, रोहित शेट्टी, करण जौहर सब ढूंढ रहे थे साइन करने के लिए। अरे मेरे भाई, कोई भी इन्हें फिल्में ऑफर नहीं कर रहा है। ऐसे में उन्हें क्या करना चाहिए? बेशक ड्रामा ही करेगा’।