Breaking News

दर्शकों पर फिर से जादू चलाने आ रही ‘स्नो व्हाइट’, ‘वंडर वुमन’ की अभिनेत्री का दिखेगा खतरनाक अंदाज

डिज्नी की क्लासिक कहानी ‘स्नो व्हाइट’ अब एक नए रूप में 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने आएगी। इस फिल्म का निर्देशन मार्क वेब (द अमेजिंग स्पाइडर-मैन के निर्देशक) ने किया है। वहीं, इसका निर्माण ‘विकेड’ के निर्माता मार्क प्लैट और जैरेड लेबॉफ ने किया है।

विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट वाली खबर पर केआरके ने ली चुटकी, कहा- ‘बेशक वो…’

फिल्म में दिखेंगी ये हस्तियां

यह फिल्म 1937 में आई डिज़्नी की क्लासिक एनीमेशन फिल्म का एक लाइव-एक्शन म्यूजिकल संस्करण है, जिसमें रैचेल जेग्लर (वेस्ट साइड स्टोरी) ने स्नो व्हाइट की मुख्य भूमिका निभाई है और गैल गैडोट (वंडर वुमन) उनकी सौतेली मां और बुरी रानी के रूप में नजर आएंगी।

दर्शकों पर फिर से जादू चलाने आ रही 'स्नो व्हाइट', 'वंडर वुमन' की अभिनेत्री का दिखेगा खतरनाक अंदाज

नए ट्रेलर में क्या है खास बात

नए ट्रेलर में फिल्म के भव्य निर्माण डिजाइन, प्रसिद्ध पात्रों जैसे बैशफुल, डॉक, डोपी, ग्रम्पी, हैप्पी, स्लीपी और स्नीजी की झलक दिखाई गई है। साथ ही, इसमें ‘वेटिंग ऑन अ विश’ नाम के एक नए मूल गाने का भी प्रस्तुत किया गया है। यह गाना ईजीओटी विजेता बेन्ज पासेक और जस्टिन पॉल की ओर से तैयार किया गया है। उन्हें ‘द ग्रेटेस्ट शोमैन’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाना जाता है।

Please watch this video also 

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

डिज्नी की ‘स्नो व्हाइट’ 21 मार्च 2025 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म क्लासिक स्टोरी के नए संस्करण के रूप में दर्शकों को एक जादुई अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है।

About News Desk (P)

Check Also

न हीरो, न विलेन, बल्कि कॉमेडियन बनकर छाया यह मल्टीटैलेंटेड स्टार, जिनके पिता भी थे कॉमेडी के बादशाह

जावेद जाफरी आज अपना 61वां जन्मदिन बना रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में विलेन, हीरो और ...