Breaking News

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग हित” एवं “राष्ट्र हित” की भावना के साथ संगठन की स्थापना 25 अप्रैल 1994 को की गयी थी। वर्ष 2024 में 30 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर लघु उद्योग भारती लखनऊ जिला इकाई द्वारा “स्थापना दिवस एवं पारिवारिक मिलन कार्यक्रम” का आयोजन आज होटल कार्लटन राणा प्रताप मार्ग में किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अवध प्रान्त सहप्रचारक सुनित खरे व पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया उपस्थित थीं।

बांग्लादेश और यूएई समेत छह देशों को 99150 मीट्रिक टन प्याज निर्यात होगा, सरकार ने दी मंजूरी

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

अतिथि के रूप में रवीन्द्र सिंह अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, भरत थरड प्रदेश महामंत्री, रीता मित्तल अवध संभाग अध्यक्ष, विपिन गुप्ता मण्डल अध्यक्ष लखनऊ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुई।लघु उद्योग भारती लखनऊ जिला इकाई प्रदेश के औद्यौगिक विकास एवं उद्योगों के संरक्षण हेतु निरन्तर कार्य कर रही है।संगठन द्वारा रोजगार के नये अवसरों का चयन, कौशल विकास स्वतः रोजगार हेतु भी जिला स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

डॉ एमसी सक्सेना कॉलेज: दिशा-2024 में रही गीत और संगीत की धूम

अरूण भाटिया अध्यक्ष लखनऊ द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुये संगठन के कार्यकलाप एवं कार्य योजना वर्ष 2024-25 का प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम में सुशील गुप्ता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, रवीन्द्र सिंह निवर्तमान प्रदेश महामंत्री, प्रशान्त भाटिया, सुरेन्द्र मेहता, अनुज तिवारी पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष,अशोक अग्रवाल पूर्व अवध संभाग अध्यक्ष, अवधेश वर्मा, भूपू संभाग महामंत्री, अश्वनी श्रीवास्तव, अजय अग्निहोत्री पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, पुनीत अरोड़ा पूर्व जिला अध्यक्ष लखनऊ, विशाल गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष लखनऊ, अमित मोहन श्रीवास्तव, भूपू संभाग महामंत्री को संगठन में उनके द्वारा किये गये कार्योें में अभिनन्दन करते हुये सम्मानित किया गया।

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

संगठन के विस्तार को स्वरूप देनें की दिशा में लखनऊ जिला इकाई के अन्तर्गत लखनऊ स्थित औद्यौगिक क्षेत्रों में औक्षे सरोजनी नगर, अमौसी (नादरगंज) चिनहट व तालकटोरा में नई क्षेत्र इकाईयों का गठन भी किया गया है जिससे उद्यमियों का आपसी समन्वय के साथ समस्याओं के निराकरण के सम्बंध में सुविधा होगी।

मुख्यमंत्री योगी बोले, जो लोग बैलेट पेपर लूटने का काम करते थे वो ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं

इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोशल मीडिया में वायरल देश के पहले कैब सिंगर विनोद शर्मा ने अपनी मधुर आवाज से आज की शाम को संगीतमय कर दिया। कार्यक्रम में जादूगर खान ने अपने जादू से उपस्थित लोगों को विस्मृत कर दिया। कार्यक्रम में अवध संभाग के अन्तर्गत सभी जिला इकाईयों के उद्यमियों ने परिवार सहित 300 लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रवी साद उपाध्यक्ष लखनऊ द्वारा किया गया। लखनऊ इकाई के केशव माथुर उपाध्यक्ष, राजीव शर्मा उपाध्यक्ष, सुमित मित्तल महामंत्री, अनुज साहनी कोषाध्यक्ष, द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

पौष्टिक एवं उच्च गुणवत्ता वाले खानपान के सामान एवं शुद्ध पेयजल की जांच के लिए रेलवे ने चलाया अभियान

• मण्डल के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर चलाया जा रहा अभियान लखनऊ। अपने सम्मानित रेलयात्रियों ...