Breaking News

चीन के सिचुआन में भूस्खलन ने मचाई तबाही, 30 लोग लापता; राहत कार्य जारी

दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में हुए भूस्खलन के बाद आसपास के इलाके में हरकंप मच गया। इस प्राकृतिक हादसे में 10 से ज्यादा घर दब गए वहीं सैकड़ों लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। राहत कार्य में जुटे बचाव कर्मी ने हादसे के बाद लापता 30 लोगों की तालाशी शुरू कर दी है।

राहत कार्य में जुटी आपातकालीन प्रबंधन टीम
आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने घटना के बाद सैकड़ों बचाव कर्मियों, जिनमें अग्निशमन कर्मी भी शामिल हैं को तैनात किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दो लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया और लगभग 200 अन्य लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। बता दें कि इस घटना के बाद राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग ने बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सेवाओं की आपातकालीन बहाली के लिए 50 मिलियन युआन (6.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की राशि आवंटित की है।

ग्रामीणों ने दी जानकारी
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से पहाड़ों से चट्टानें गिर रही थीं, और कुछ मामलों में पटाखों जैसी आवाजें सुनाई दे रही थीं। सरकारी मीडिया ने बताया कि भूवैज्ञानिकों ने इस क्षेत्र का निरीक्षण किया था और खतरे की चेतावनी दी थी।

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने व्यक्त की चिंता
साथ ही इस आपदा पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से लापता लोगों की तलाश करने और मृतकों की संख्या को कम करने के लिए सभी प्रयास करने को कहा। प्रधानमंत्री ली कियांग ने आस-पास के क्षेत्रों में भूवैज्ञानिक खतरों की जांच करने की बात कही और कहा कि खतरे में पड़े निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाना चाहिए।

About News Desk (P)

Check Also

लंदन स्टेशन पर “बंगाली भाषा” को लेकर विवाद, ब्रिटिश सांसद हुए नाराज, मस्क ने जताया समर्थन

लंदन: लंदन के रेलवे स्टेशन पर बंगाली भाषा को लेकर बवाल मचा है। यह मामला अब ...