लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में पीएचडी आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गयी है। पीएचडी कोऑर्डिनेटर प्रो एहतेशाम अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2023 थी, जिसको बढ़ा कर अब 19 फरवरी 2023 कर दिया गया है।
जी 20 शिखर सम्मेलन की प्रदर्शनी में भाषा विश्विद्यालय के छात्र छात्राओं ने किया भ्रमण
इच्छुक विद्यार्थी आवेदन शुल्क रू 2000 के साथ रू 1000 के विलम्ब शुल्क का भुगतान कर आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्द ही विश्वविद्यालय द्वारा की जाएगी। उन्होंने आवेदकों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट नियमित देखते रहने की सलाह भी दी है।