Breaking News

दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने के लिए डॉ शकुन्तला पुर्नवास मिश्रा विश्वविद्यालय में मार्च में होगी खेल प्रतियोगिता

• दिव्यांगजन पेंशन को आधार से लिंक कराने का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण

• वित्तीय वर्ष में 20 हजार दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग वितरित

• योजनाओं का समयबद्ध रूप से पात्र छात्रों को लाभ दिया जाय

• जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट, का 31 मार्च तक आवश्यक विवरण एकत्र किया जाय

लखनऊ। प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने मंगलवार को विधानसभा स्थित नवीन भवन के अपने कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक की।

उन्होंने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि दिव्यांगजन पेंशन को आधार से लिंक कराने का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। उन्होंने दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग वितरण की जानकारी ली गई। वित्तीय वर्ष में 20 हजार दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग वितरित किया जा चुका है।

इनोवेशन हब टीम ने जी20 डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप की बैठक में लिया भाग

मंत्री नरेंद्र कश्यप द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण में संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का लाभ पात्र पिछड़ा वर्ग के छात्रों को देने का कार्य निर्धारित समय सारिणी में कर लिया जाय।

दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल प्रतियोगिता

उन्होंने निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए है। मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि डॉ शकुन्तला पुर्नवास मिश्रा विश्वविद्यालय में दिव्यांगजनो छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु खेल प्रतियोगिता आयोजन किया जाय।

रजिस्ट्रार ने बताया कि मार्च के आखिरी सप्ताह में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि खेल प्रतियोगिता का पूरा विवरण तैयार कर प्रस्तुत किया जाय। मंत्री नरेंद्र कश्यप ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट, उत्तर प्रदेश को राज्य विश्वविद्यालय के रूप में प्रतिष्ठापित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

संवासियों के संग जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मनाया जन्‍मदिन

उन्होंने 31 मार्च 2023 तक विश्वविद्यालय का आवश्यक विवरण एकत्र किया जाय जिससे जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय को राज्य विश्वविद्यालय के रूप में करने की अग्रेतर कार्यवाही की जा सके। मंत्रिपरिषद द्वारा जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट, उत्तर प्रदेश को राज्य विश्वविद्यालय के रूप में प्रतिष्ठापित करने हेतु प्रथम चरण में समझौता ज्ञापन (एमओयू) के निष्पादन के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया है।

बैठक में अपर मुख्य सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण हेमंत राव, तथा निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण वंदना वर्मा, निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण सत्य प्रकाश पटेल एवं आयुक्त दिव्यांगजन सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने सेक्शन पर यात्री सुविधाओं तथा रेलवे के विकास कार्यो का जायजा लिया

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

15 जुलाई से टैबलेट में दर्ज होगी बेसिक शिक्षकों की उपस्थिति, सुबह-दोपहर दो बार लगानी होगी हाजिरी

लखनऊ:  योगी सरकार प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों को डिजिटली एक्टिव करने को लेकर अपनी मुहिम ...