होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया ने अपना नया BS6 उत्सर्जन मानक वाला स्कूटर Honda Activa 125 लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर अब 13 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा। दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 67,490 रुपये से लेकर 74,490 रुपये के बीच है और इसकी डिलीवरी नवरात्रि में शुरू होगी। आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया है इसमें …
किफायती इंजन बात इंजन की करें, तो नए Activa 125 में 125cc का BS6 PGM FI इंजन दिया है, यह इंजन 6500 rpm पर 8.1 Bhp की पावर और 5000 rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है। कंपनी के मुताबिक इंजन बेहतर परफॉरमेंस के साथ-साथ ज्यादा माइलेज भी देगा। जी हां पुराने मॉडल की तुलना में नया मॉडल 13 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा, इसकी सबसे बड़ी वजह इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का लगा होना है।
बिना आवाज किये होता है स्टार्ट कंपनी ने नए एक्टिवा 125 में नया ACG स्टार्टर फीचर जोड़ दिया है, जिसकी वजह से जब आप स्कूटर को स्टार्ट करेंगे तो आवाज नहीं होगी। यह अपने सेगमेंट का पहला ऐसा स्कूटर है, जिसमें ऐसी खूबी मिलती है। इसके अलावा होंडा ने नए एक्टिवा 125 में एकदम नया डिजिटल-एनालॉग कंसोल मीटर लगाया है, इसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया है। सबसे खास बात यह है कि अब आप इसमें रियल टाइम फ्यूल खपत, ओवरऑल माइलेज और स्कूटर कितना चलेगा, ये सब कुछ आप जान पाएंगे। वैसे इस तरह के फीचर महंगी कारों में देखने को मिलते हैं। इसमें अब फ्रंट ग्लोव बॉक्स की सुविधा मिलेगी, जहां आप अपना जरूरी सामान रख सकते हैं