Breaking News

अमरीश पुरी के पोते वर्धन के बॉलीवुड में डेब्यू की खबरें में चल रही है लम्बे समय से

अमरीश पुरी के पोते वर्धन के बॉलीवुड में डेब्यू की खबरें लम्बे समय से चल रही हैं. अब उनकी पहली फिल्म ये साली आशिकी का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में दो उंगलियां नजर आ रही हैं जिनसे खून टपक रहा है. साथ ही एक मैसेज भी लिखा है- प्यार करने वालों सावधान.

22 नवम्बर को होगी रिलीज : ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए ट्विटर हैंडल से लिखा है है.अमरीश पुरी के पोते वर्धन अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं. ये साली आशिकी का मोशन पोस्टर. जिसमें वर्धन के साथ शिवालिका ओबेरॉय भी होंगी. फिल्म का डायरेक्शन चेराग रूपारेल ने किया है. जबकि प्रोडक्शन जयंती लाल गड़ा  राजीव अमरीश पुरी का है. फिल्म 22 नवम्बर को रिलीज हो रही है.

About Samar Saleel

Check Also

‘ये क्या बदतमीजी कर रहे हो’, चाहत को ‘गंवार’ कहने पर सलमान ने लगाई अविनाश को लताड़

बिग बॉस 18 के नए प्रोमो ने फैंस के बीच हलचल मचा बढ़ा दी है। ...