Breaking News

अवध विवि के फार्मेसी संस्थान में व्याख्यान का आयोजन

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में कंपार्टमेंट मॉडल एवं फार्माकोकाईनेटिक पैरामीटर यूजिंग विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ।

अवध विवि के प्रो विनोद श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड आर्थिक संघ के महासचिव बने

व्याख्यान को संबोधित करते हुए सैम हिगिनबाॅटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रयागराज, इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस की असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ वंदना गुप्ता ने कहा कि कंपार्टमेंटल मॉडलिंग से दवा डेवलपर्स को सहायता मिलती है।

अवध विवि के फार्मेसी संस्थान में व्याख्यान का आयोजन

इसकी मदद से शरीर पर पड़ने वाले दवाओं के प्रभावों को समझा जा सकता है। उन्होंने बताया कि फार्माकोकाइनेटिक्स एवं कम्पार्टमेंट मॉडलिंग की तकनीक से दवा की खुराक का निर्धारण किया जाता है। इससे रोगी के बीच दवा का परस्पर तालमेल बना रहता है।

पश्चिम एशिया में तनाव की खबरों के बीच सोना-चांदी नए हाई पर, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो शैलेंद्र कुमार ने फार्माकोकाईनेटिक पैरामीटर यूजिंग की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर फार्मेसी के कोऑर्डिनेटर डॉ अनिल कुमार, डाॅ सिंधु सिंह, डाॅ विमल कुमार यादव, डाॅ अजय कुमार शुक्ला, डाॅ अंकुर श्रीवस्तव, विनीत कुमार, कुणाल अगम कन्नौजिया, दीपा यादव, प्रभा मंजरी, लक्षमण यादव सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

कैम्पा कोला का नया कैंपेन लॉन्च, कोका कोला और पेप्सी को मिलेगी कड़ी टक्कर

• गर्मियों में कोक और पेप्सी को टक्कर देनें को तैयार है रिलायंस का कैम्पा ...