Breaking News

Sarafa market में आई हल्की गिरावट

Sarafa market में चढ़े हुए दामों में अब फिर गिरावट देखने को मिली। कमजोर मांग से सोने के दाम में हल्की गिरावट देखने को मिली है। जिससे नरम वैश्विक संकेतों के बीच उच्च स्तर पर स्थानीय सर्राफा कारोबारियों की मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 105 रुपये घटकर 32,370 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। यह लगातार चार दिनों की तेजी के बाद की गिरावट है।

Sarafa market, दिल्ली और ग्लोबल बाजार में सोने के दाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने में प्रत्येक 105-105 रुपये गिरकर क्रमश: 32,370 रुपये और 32,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले चार कारोबारी सत्र में यह 600 रुपये मजबूत हुआ है। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये पर टिकी रही। वैश्विक बाजार में न्यूयॉर्क में कल सोना 0.22 फीसदी गिरकर 1301.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.99 फीसदी लुढ़ककर 16.47 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। कारोबारियों ने बताया कि अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से सुरक्षित निवेश के रूप में महंगी धातुओं की मांग कम हुई है। जिससे विदेशी बाजार में सोने में नरमी रही। इसके अलावा घरेलू बाजार में ऊंचे स्तर पर स्थानीय मांग कमजोर रही।

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...