Breaking News

लखनऊ से चलने वाली ट्रेनों में लिनेन आपूर्ति की बहाली 24 मार्च से 

दिनांक 24 मार्च से लखनऊ जंक्शन स्टेशन से चलने वाली सभी ट्रेनों के अंदर, लिनेन की सुविधा बहाल कर दी जाएगी।

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ने पहल करते हुए, रेल यात्रा के दौरान, यात्रियों की सुविधा के लिए लिनेन की आपूर्ती करने का निर्णय लिया है। दिनांक 24 मार्च से लखनऊ जंक्शन स्टेशन से चलने वाली सभी ट्रेनों के अंदर, लिनेन की सुविधा बहाल कर दी जाएगी।

पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लखनऊ-पुष्पक एक्सप्रेस, लखनऊ-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस, लखनऊ-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस और गोरखपुर जंक्शन स्टेशन से चलने वाली गोरखपुर-हिसार-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेसमें लिनेन की आपूर्ति की बहाली का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ने बाक़ी ट्रेनों के AC कोच में चरणबद्ध क्रम से लिनेन आपूर्ति का कार्य, शीघ्र-अतिशीघ्र सुनिश्चित कर दिया जायेगा। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में साफ-सुथरे लिनेन जिसमें चादर, तकिया, तकिया कवर, तौलिया और कम्बल सम्मिलित है, की व्यवस्था की जा रही है।

बताते चलें, कि दो वर्ष पूर्व यात्रियों को कोविड-19 के संक्रमण के कारण गाड़ियों के वातानुकूलित कोचों में लिनेन आपूर्ति कार्य बंद कर दिया गया था। इस वजह से रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है।

About reporter

Check Also

बच्चे के जन्म की खुशी पर बांटे लड्डू खाने से 15 बच्चे बीमार, कई अस्पताल में भर्ती

लखनऊ के मेहंदीगंज इलाके में बच्चे की खुशी के अवसर पर बांटे गए लड्डू खाने ...