Breaking News

इकदिल बिजली घर में चला सफाई अभियान

इटावा. इकदिल बिजली घर पर मुख्यमंत्री के सफाई अभियान के निर्देश को लेकर उपखण्ड अधिकारी भूप सिंह, अवर अभियंता अमर बहादुर सिंह और टीजीटू मनोज कुमार, चरन सिंह ,फौजदार समेत सभी सविंदा कर्मचारियों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया गया। गौरतलब हो कि प्रेदश के निए मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करते ही सभी जिले के अधिकारियों को निरेदश दिए थे कि वे सभी अपने अपने कार्यक्षेत्र और सरकारी आवास परिसर को साफ सुथरा रखें,इसी के दृष्टिगत इकदिल बिजली घर में भी आज सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर उपस्थित उपखंड अधिकारी भूप सिंह ने कहा कि ऐसी सफाई व्यवस्था यहाँ परिसर में हमेशा देखने को मिलेगी।

About Samar Saleel

Check Also

विदेशों में भारतीय श्रमिकों के अधिकारों और सम्मान की होगी रक्षा, ई-माइग्रेट पोर्टल और मोबाइल ऐप हुआ लॉन्च

नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ...