Breaking News

लायंस क्लब राजधानी अनिंद की सी हीरोज को सौगात

लखनऊ। लायंस क्लब राजधानी अनिंद द्वारा समय समय पर समाज सेवा के कार्य संचालित किए जाते है। इस क्रम में क्लब के द्वारा एसिड पीड़ित महिलाओं द्वारा संचालित सी हीरोज रेस्टोरेंट को सवा चार सौ लीटर का डीप फ्रीजर भेंट किया।

जिससे उन्हें रेस्टोरेंट के संचालन में सुविधा होगी। इस अवसर पर लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वीएन चौधरी, मुकेश जैन, राकेश अग्रवाल, नरेश चंद्र, योगेश गोयल, राम कुमार आजाद, अचल मेहरोत्रा सहित क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा ILSSD-2025 में शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन, VC प्रो आलोक कुमार राय को मानद फैलोशिप

Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग (Department of Zoology) ने ‘इनॉवेशन इन लाइफ साइंसेज़ फॉर ...