Breaking News

कोरोना से बचाव के लिए आरोग्य सेतु जरूरी, करें एक्टिव

औरैया। पिछले साल आरोग्य सेतु एप के लांच होने के कुछ ही समय में करोड़ों लोगों ने इसे डाउनलोड किया था। कोरोना से बचाव और खास जानकारी देने के लिए यह एप काफी कारगर है। लेकिन कोरोना के केस कम हुए तो लोगों ने इस पर ध्यान देना बंद कर दिया। कई लोगों के फोन से यह गायब हो चुका है।तो जिस किसी के फोन में अभी इंस्टॉल है तो अपडेट नहीं किया गया हैं। ऐसे में अब फिर से कोरोना पैर पसार रहा है। इस एप की उपयोगिता फिर से बढ़ गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कहा कि आरोग्य सेतु एप कोरोना से बचाव के लिए सभी को डाउनलोड करना चाहिए। यह काफी मददगार हैं। वैक्सीन लगवाने के लिए भी इस पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

जोखिम में हेल्पफुल

आरोग्य सेतु एप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आंकलन करने में मदद करता है। एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्मार्टफोन पर इसे डाउनलोड किया जा सकता है। यह खास एप आसपास मौजूद कोरोना पाजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में मदद करता है।

ब्लूटूथ की पड़ती है जरूरत

आरोग्य सेतु एप को ब्लूटूथ और जीपीएस डेटा की जरूरत पड़ेगी। एप को काम करने के लिए इसकी अनुमति दें। आरोग्य सेतु कांन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के लिए आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा का उपयोग करता है और बताता है कि आप कोरोना के दायरे में हैं या नहीं।

फोन को करें रजिस्टर

एप तभी काम करता है जब आप अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड करते हैं और ओटीपी से उसे वेरीफाई करते हैं। एक वैकल्पिक फार्म भी आता है। जो नाम, उम्र, पता, और पिछले 30 दिनों के दौरान विदेश यात्रा के बारे में पूछता है। आप इस फार्म को स्किप कर सकते है। हालांकि अगर आप जरूरत के समय में वॉलिंटियर यानि स्वयंसेवक बनने की इच्छा रखते हैं तो आपके पास खुद को इस में नामांकित करने का विकल्प है।

रंग से करता निर्देशित

● एप हरे और पीले रंग के कोड्स में आपके जोखिम के स्तर को दिखाता है।यह भी सुझाव देता है कि आप तो क्या करना चाहिए
● अगर आपको ग्रीन में दिखाया जाता है तो बताया जाता है कि आप सुरक्षित हैं।
● अगर आपको पीले रंग में दिखाया जाता है टेवनट बनाता है कि आपको बहुत जोखिम है।

वैक्सीनेशन में मददगार

● इस एप से कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। समय और वैक्सीनेशन का स्पाँट आप खुद तय कर सकते हैं। सब कुछ आपकी हैं। सब कुछ आपकी। सब कुछ आपकी मर्जी पर लागू होगा।
●आरोग्य सेतु एप ओपन करने के बाद बाएं साइड में <cFont.>Co-win दिखेगा जिसमें इंजेक्शन बना होगा। इस पर क्लिक करें।इसके बाद नया पेज खुलेगा।
●पहला आप्शन वैक्सीनेशन इंफार्मेशन का होगा। आपको रजिस्ट्रेशन के लिए दूसरे आप्शन का चयन करना है।
● वैक्सीन प्रोसीड आप्शन में क्लिक करने के बाद रजिस्टर और लाँग इन का आप्शन आयेगा। आपको रजिस्ट्रेशन आप्शन में जाकर प्रोसीड पर क्लिक करना हैं। इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपका मोबाइल नंबर मांगा जायेगा।
● मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आयेगा। ओटीपी को दर्ज कर प्रोसीड करते ही नया पेज खुल जायेगा।नए पेज में आपको अपनी फोटो आईडी सलेक्ट करनी होगी।
●आईडी का नंबर दर्ज करना होगा।इसके बाद डेट आँफ बर्थ डालनी होगी।
●रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपना नजदीकी वैक्सीनेशन
सेंटर चुन सकते हैं।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Aditya Jaiswal

Check Also

75 करोड़ रुपये से होगा भीड़ प्रबंधन, अमेरिका और इटली के इन शहरों का भी नाम

काशी के भीड़ प्रबंधन का समाधान निकालने के लिए विश्व भर के इनोवेटर्स को आमंत्रित ...