Breaking News

40 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार

लखनऊ- राजधानी की पीजीआई पुलिस ने एक शराब तस्कर को 40 लीटर कच्ची शराब के साथ धर दबोचने का दावा किया है । पुलिस तस्कर के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेजने की तैयारी कर रही है ।

प्राप्त जांकारी के अनुसार प्रेमचन्द्र रावत पुत्र स्व शंकर रावत निवासी पिपरीखेड़ा पीजीआई अपने घर पर कच्ची शराब बनाता था । मुखबिर की खास सूचना पर पीजीआई प्रभारी की अगुआई मे प्रेमनारायण सरोज व टीम ने प्रेमचंद रावत को धर दबोचा । तस्कर के कब्जे से 40 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने का उपकरण बरामद हुआ है । पीजीआई पुलिस तस्कर के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेजने की तैयारी कर रही है ।

 

चुनावी मौसम मे धधकने लगती है भट्ठियाँ

चुनाव समीप आते ही शराब भट्ठियों की आंच तेज़ हो जाती है । आबकारी विभाग चंद पैसो की खनक के आगे अपनी आँख व कान बंद कर लेता है जिसके फलस्वरूप कच्ची शराब सैकड़ो लोगो को अपने आगोश मे ले लेती है । बताते चलें 12 जनवरी 2016 को मलिहाबाद थानाक्षेत्र के एक गांव में जहरीली शराब पीने से पचास से ज्यादा लोगों की मौतें हो गई थीं व तकरीबन डेढ़ सौ से ज्यादा लोग बीमार हो गए थे। इसके अलावा उन्नाव जिले में भी जहरीली शराब के कहर से 6 लोगों की मौत हो गई थी। इन सब के वावजूद प्रशासन की सरपरस्ती से ग्रामीण क्षेत्रो मे सैकड़ो भट्ठियाँ धधकती रहती है ।

 

 

 

 

About Samar Saleel

Check Also

अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन युवक गिरफ्तार, एक फरार, 18 बाइकें भी बरामद

Roorkee। पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह (Interstate bike thief gang) का भंडाफोड़ किया है। ...