- श्रीमद भागवत कथा सुनकर लोग हुए भाव विभोर
रायबरेली। अटौरा बुजुर्ग के किसान विद्यालय में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे स्वामी श्री परमहंस स्वामी सूर्य प्रबोध आश्रम जी स्वात्मानंद महाराज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन किया जा रहा है, जिसको सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्री फाउंडेशन के चेयरमैन मनोज द्विवेदी और उनकी पत्नी सुधा द्विवेदी के द्वारा कराया जा रहा है।
जोकि 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक प्रवचन का आयोजन होगा। 5 दिसंबर को एक विशाल भंडारे का आयोजन प्रसाद वितरण के रूप में किया जाएगा। यह जानकारी भी श्री फाउंडेशन के चेयरमैन मनोज द्विवेदी द्वारा दी गई। श्रीमद् भागवत कथा को सुनने के लिए आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। एवं प्रवचन का रसपान कर रहे हैं स्वामी स्वात्मानंद जी ने बताया की श्रीमद् भागवत कथा सुनने से लोगों के जीवन में संस्कार के साथ-साथ अच्छे विचारों का उदय होता है।
इसे भी पढ़े –रामपुर में पहले नहीं होता था चुनाव, सपा के गुंडों के कब्जे में रहते थे रामपुर के बूथ- बृजेश पाठक
इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में कुछ समय भगवान के लिए निकालना अति आवश्यक है। जिससे कि हम और हमारे आगे आने वाली पीढ़ी को अपने धर्म के बारे में भी जानकारी मिलती रहे क्योंकि भगवान की शरण में कुछ समय बिताने से लोगों को सुख शांति के साथ अच्छे विचारों का भी समागम प्राप्त होता है।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा