Breaking News

लखनऊ सहित तीन जिलों में एनसीसी की ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षाओं का हुआ आयोजन, सीसीटीवी से किया गया लाइव फीड

  • Published by- @MrAnshulGaurav, Written by- Daya Shankar Chaudhary
  • Sunday, 06 Febraury, 2022

लखनऊ। नैशनल कैडेट कोर (NCC) में ट्रेनिंग के बाद ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा प्रत्येक कैडेट की अंतिम परीक्षा होती है, जो तीन वर्ष का प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद लेनी होती है। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रवि कपूर के नेतृत्व में तीन परीक्षा केन्द्रों लखनऊ, रायबरेली और सीतापुर में कुल 1804 आर्मी, नेवी, और एयर फोर्स के कैडेट इस परीक्षा में सम्मिलित हुये। लखनऊ में परीक्षा केन्द्र लखनऊ पब्लिक स्कूल में 1332 कैडेट, रायबरेली में 289 कैडेट जबकि सीतापुर में 183 कैडेट परीक्षा में सम्मिलित हुए।

लखनऊ पब्लिक स्कूल में कुल 60 क्लास रूम में परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। हर कक्षा सीसीटीवी से कवर किया गया था। इन सीसीटीवी का लाइव फीड, उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय लखनऊ को किया गया। ऐसा बंदोबस्त यूपी में एनसीसी परीक्षाओं में पहली बार किया गया था। इस अवसर पर अपने संदेश में ब्रिगेडियर रवि कपूर ने कैडेटों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

About reporter

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...