लखनऊ। रविवार को मनकामेश्वर वार्ड(Mankameshwar Ward), कर्मचारी आवास पार्किंग स्थल पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई लखनऊ (NSS Unit Lucknow) का कार्यक्रम अधिकारी डॉ ममता सिंह (Dr Mamta Singh) के नेतृत्व में सात दिवसीय विशेष शिविर लगा। शिविर की मुख्य थीम Youth for My Bharat & Youth for Digital Literacy थी।
NSS के सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रारंभ रविवार को सुबह 10:00 बजे वालेंटियर्स के लक्ष्य गीत के साथ हुआ। इस मौके पर NSS के Volunteers ने शिविर स्थल एवं आसपास सफाई कर श्रमदान किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ ममता सिंह ने डिजिटल लिटरेसी विषय पर वालेंटियर्स को महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके साथ ही वालेंटियर्स ने इस विषय पर अपने अपने विचारों को भी प्रस्तुत किया।
विशेष शिविर के मुख्य अतिथि पार्षद मनकामेश्वर वार्ड ने समस्त वालेंटियर्स का उत्साह वर्धन करते हुए शिक्षा और स्वच्छता दोनों की जागरुकता की आवश्यकता को अपने विचारों के माध्यम से व्यक्त किया। शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी डा ममता सिंह के साथ सभी वालेंटियर्स और क्षेत्रीय लोगों ने अपना सहयोग दिया।
शिविर में अली, अजय, अमर, सिद्धांत और छात्र खुशी, जोहर, मांडवी, श्रेया इत्यादि एनएसएस वालेंटियर्स ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। रविवार को शाम 5:00 बजे प्रथम दिवसीय विशेष शिविर का लक्ष्य गीत संकल्प के साथ संपन्न हुआ।