Breaking News

यूपी में फिर लगा लॉकडाउन, कल रात 10 बजे से होगा लागू

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन फिर से लगाया जाएगा. लॉकडाउन कल रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा. हालांकि इस दौरान जरूरी सेवा में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन का फैसला लिया गया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के 32 हजार से अधिक मामले हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद में आद बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 17 और लोगों की मौत के साथ इस महामारी से मरने वाले लेागों की कुल संख्या बढ़कर 862 हो गई है.

उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रदेश में संक्रमण के 1206 नये मामले सामने आए हैं. प्रदेश में इलाजरत मरीजों की कुल संख्या 10,373 है. इसके अलावा अब तक 21,227 मरीज पूरी तरह ठीक हो कर घर जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 32,362 लोग संक्रमित हुए हैं .

About Aditya Jaiswal

Check Also

बच्चे के जन्म की खुशी पर बांटे लड्डू खाने से 15 बच्चे बीमार, कई अस्पताल में भर्ती

लखनऊ के मेहंदीगंज इलाके में बच्चे की खुशी के अवसर पर बांटे गए लड्डू खाने ...