Breaking News

लोहता पुलिस ने जुआ खेल रहे 5 जुआड़ियों को किया गिरफ्तार

वाराणसी/लोहता। जनपद के थाना क्षेत्र बखरिया गांव में पुलिस ने रविवार की शाम को एक जुए के फड़ पर दबिश देते हुए जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। पुलिस ने इन जुआरियों के कब्जे से 46 हजार 400रुपये व एक ताश की गड्डी बरामद की है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र के बखरिया गांव के समीप पुलिस को सूचना मिली कि शाम 7 बजे कुछ जुआरी बखरिया गांव रेलवे लाइन पास जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 जुआरियों को रंगे हाथो जुआ खेलते दबोच लिया।

पकड़े गए जुआरियों में सूरज पटेल, विकाश कुमार ,अनिल मौर्य ,अभिमन्यु पटेल, राकेश पटेल शामिल है। पुलिस ने इन जुआरियों के कब्जे से 46 हजार 400 रूपए व ताश की गड्डी तथा मोबाइल बरामद की है।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

पारदर्शी ढंग से विभागीय योजनाओं का लाभ कृषकों तक पहुंचायें- स्वतंत्र देव सिंह

Lucknow। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) की उपस्थिति ...