नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शाम को 4 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में सभी दलों के नेताओं को मौजूद रहने को कहा गया है.
लोकसभा की दर्शक दीर्घा से दो लोगों के कूदने के बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था, जिसके चलते दोपहर दो बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. वहीं जब दो बजे के कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
👉गोरखपुर के छात्र की कोटा में पीट-पीटकर हत्या, जेईई की तैयारी कर रहा था 17 साल का सत्यवीर
इसपर ओम बिरला ने सांसदों को सुरक्षा के प्रति गंभीर होने का आश्वासन दिया और कहा कि सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस गहन पड़ताल कर रही हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह मामला गंभीर है. लेकिन फिलहाल सांसदों की सुरक्षा को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘हम सब की चिंता थी कि वह धुआं क्या था, प्राथमिक जांच में वह साधारण धुआं है. उसकी चिंता की जरूरत नहीं है, उसकी प्रारंभिक जांच की गई है. फिलहाल इस घटना के लिए कोई किसी को दोषी नहीं ठहरा रहा.’
👉भाजपा ने अगड़ा, पिछड़ा व एससी-एसटी का नया समीकरण किया तैयार, 2024 पर है पूरी नजर
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सांसदों के सुझावों पर अमल भी किया जाएगा. स्पीकर ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सांसदों के अनुमोदन पर दर्शकदीर्घा के लिए पास बनाने के नियम और शर्तों की समीक्षा भी की जाएगी. ओम बिरला ने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, इसे सबके साथ शेयर किया जाएगा.
उन्होंने सांसदों को आश्वस्त किया कि सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए अचानक कूदने वाले दोनों शख्स हिरासत में ले लिए गए हैं. पुलिस जांच कर रही है. सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलती रहेगी.
बता दें कि आज 13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हुए हमले की बरसी मनाई गई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे सहित कई नेता मौजूद थे.