Breaking News

महीने के पहले ही दिन रसोई गैस हुई महंगी, जानें नए दाम

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने अक्तूबर महीने की गैस की कीमत जारी कर दी है. अगस्त-सितंबर लगातार तीसरे महीने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस महीने तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर स्थिर रखी है. अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 32 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.

महंगा हुआ 19 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर – देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर कीमत 1,133.50 रुपए से बढ़कर 1,166 रुपये हो गई है. किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 32 रुपये तक महंगा हो गया है. 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 594 रुपये है.-  कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,196 रुपए से बढ़कर 1,220 रुपए पर आ गई है.

यहां कीमतों में 24 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है. – मुंबई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,089 रुपए से बढ़कर 1,113.50 रुपए प्रति सिलेंडर पर पहुंच गई है. यहां कीमतों में 24.50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ.- चेन्नई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,250 रुपए से बढ़कर 1,276 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. यहां कीमतों में 26 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...