Breaking News

Ujjawala : एलपीजी सेल्स ऑफिसर सुमति सारस्वत मीडिया से हुयीं रुबरू

फ़िरोज़ाबाद। एलपीजी सेल्स ऑफिसर एवं जिला नोडल अधिकारी सुमति सारस्वत ने वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि एक मई 2016 को बलिया जिले में Ujjawala Scheme लॉन्च हुयी थी। जो परिवार इससे जुड़ने से रह गए थे, उनके लिए भारत सरकार की ओर से पेट्रोलियम मंत्रालय ने 1 अप्रैल 2018 से उज्जवला विस्तृत का शुभारम्भ किया है।

20 अप्रैल को पूरे देश में मनाया जाएगा Ujjawala दिवस

एलपीजी सेल्स ऑफिसर एवं जिला नोडल अधिकारी सुमति सारस्वत ने कहा की उज्जवला विस्तृत से जुड़ने के लिए यह 7 कैटेगरी रखी गयीं हैं जिनमे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण),एससी-एसटी होल्ड में आने वाले परिवार (प्रमाण पत्र आवश्यक), अन्तोदय अन्य योजना (अन्तोदय राशन कार्ड धारक), अति पिछड़ा वर्ग (प्रमाण पत्र आवश्यक), जंगल निवासी, चाय बागानों में कार्य करने वाले, नदी-द्वीपीय समूह जो आईलैंड आदि पर कार्यरत आदि केटेगरी हैं।

पूर्व में पांच करोड़ का टारगेट था अब आठ करोड़ रखा गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया पूरे देश में 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस मनाया जा रहा है, इस दौरान एलपीजी पंचायत आयोजित कर “कुछ सीखें- कुछ सिखाएं” शीषर्क पर कार्य होगा। जैसे आपको उज्ज्वला गैस योजना से क्या लाभ है, स्वास्थ में फायदे, धुँआ आदि नहीं होता आदि ने बारे में बताया और पूछा जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पूरे फ़िरोज़ाबाद में 28 गाँव चयनित किये गए हैं जिनमे हमें जाना है और 14 अप्रैल से पाँच मई तक इन गाँवों में ज्यादा से ज्यादा गैस कनैक्शन देकर,इनको धुआँ रहित बनाना है। वार्ता के दौरान योगेन्द्र यादव आदि भी मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें – Polluted Water : हैंडपम्प का दूषित पानी पीकर चार लोग बीमार

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...