Breaking News

LU नई नीति पर नया पेपर

भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के अंतर्गत, महिला संस्थान, लखनऊ विश्वविद्यालय ने एक नया पेपर स्वीकृत किया गया है. इस पेपर का नाम “Overview of Womanhood: Life Cycle, Challenges and Management” है। यह पेपर स्नातक द्वितीय सेमेस्टर एन इ पी वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत पढ़ाया जाएगा। यह पेपर स्त्री जीवन की समस्त अवस्थाओं, उसमें आने वाले शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन, समस्याओं एवं समाधान को पढ़ाया जाएगा।

महिला संस्थान, लखनऊ विश्वविद्यालय,की कोआर्डिनेटर डॉ. अर्चना शुक्ला के अनुसार यह पेपर छात्राओं / छात्रों को स्त्री जीवन की समस्त अव्यवस्थाओं एवं संघर्षों प्रति संवेदनशील बनाएगा. वो फिर कहती हैं, की ये पेपर ना केवल छात्र- छात्राओं को स्त्री जीवन के प्रति जागरूक बनाएगा अपितु उन्हें विभिन्न समाधान तकनीकों का भी ज्ञान देगा. और ये संवेदनशीलता एवं ज्ञान उनके पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन को सुखद बनाने में सहायता करेगा।

विदित हो कि, महिला संस्थान, लखनऊ विश्वविद्यालय, एक कोर्स “पीजी डिप्लोमा गर्भ संस्कार” के नाम से ऑफर करता है जो इन्हीं सब टॉपिक को विस्तार में पढ़ाता है।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...