लखनऊ। लुआक्टा कार्यकारणी की बैठक डॉ. मनोज पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इसमें चुनाव की तिथि बढ़ाने पर सहमति बनी. महामन्त्री डॉ. अंशु केडिया ने बताया कि रायबरेली, लखीमपुर, सीतापुर हरदोई जिले में 21 अगस्त 22 को आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा का कार्यक्रम लगा है।
इस कारण वहाँ के सदस्यों को चुनाव में भाग लेने में कठिनाई आ रही थी. इसको ध्यान में रखते हुए चुनाव 28 अगस्त 22 को सम्पन्न होगा. संशोधित अधिसूचना चुनाव अधिकारी द्वारा पुनः जारी की जाएगी।
नामांकन तिथि 25 अगस्त 22 को पहली बार आन लाइन और ऑफ लाइन होंगे नामांकन, 26 अगस्त 22 को नाम वापसी, नाम वापसी में नामांकन दाखिल करने वाले शिक्षक को व्यतिगत रूप से रहना पड़ेगा. 28 अगस्त 22 को मतदान सुबह 8 से 4 बजे तक होगा. निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया मुमताज पीजी महाविद्यालय, लखनऊ में सम्पन्न होगी।