Breaking News

बिधूना में घर-घर तिरंगा अभियान का हुआ समापन, एसडीएम ने कहा शाम को सम्मान पूर्वक झंडा उतार सहेज के रखें

तीन हजार अधिक छात्र/छात्राओं व ब्लाककर्मियों ने निकाली तिरंगा यात्रा

बिधूना। आजादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत एक सप्ताह से चल रहे घर घर तिरंगा अभियान के अंतिम दिन कस्बा में छात्र/छात्राओं व एनआरएलएल की सदस्यों ने ब्लाक कर्मियों के साथ मिलकर अलग-अलग तिरंगा यात्रा निकाली। एनसीसी कैडेट्स के अगुवाई में निकाली गयी यात्रा के दौरान बच्चों ने वन्दे मातरम व भारत माता के जयकारे लगाये।

तिरंगा यात्रा में उपजिलाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। यात्रा के आखिर में उपजिलाधिकारी ने सभी से अपील की कि वह आज शाम को अपने घरों से सम्मान पूर्वक झंड़ा को उतारकर घरों में सहजे के रखना है।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत एक सप्ताह से चल रहे हर घर तिरंगा अभियान का बुधवार को समापन हो रहा है। इस मौके पर उपजिलाधिाकरी लवगीत कौर के नेतृत्व में कस्बा के श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज से दो हजार से अधिक छात्र/छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। विद्यालय से शुरू हुई तिरंगा यात्रा, मुख्य चैराहा, फीडर रोड़, दुर्गा मंदिर तिराहा, मेन मार्केट, लोहामंड़ी, दिबियापुर रोड़ तिराहा, नदी तिराहा, बाईपास होते हुई, भगत सिंह चैराहे होती हुई पुनः श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज में आकर समाप्त हुई।

यात्रा में एनसीसी कैडेट्स समेत श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने हांथों में तिरंगा लेकर भाग लिया। जिनके द्वारा पूरी यात्रा के दौरान वन्दे मातरम व भारत माता के जयकारे लगाये गये। यात्रा में एसडीएम के अलावा, उपजिलाधिकारी न्यायिक राम अवतार वर्मा, तहसीलदार जितेश वर्मा, तहसीलदार न्यायिक करम सिंह चैहान, अधिशाषी अधिकारी निषाद मधुरमय, प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह यादव, सूर्यवंश सिंह सेंगर, एनसीसी अधिकारी गौरव गुप्ता, उदय प्रताप सिंह जादौन, आशीष सिंह चैहान, मिथलेश त्रिवेदी, जितेन्द्र सिंह चैहान, प्रशांत त्रिवेदी, शैलेन्द्र सिंह सेंगर, शुभम सिंह, रंजना सिंह, निधि तिवारी, गरिमा चैहान, श्वेता यादव, संगीता गुप्ता, राज किशोर प्रजापति, संतोष सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, निर्भय सिंह एवं प्रधानाध्यापक संजय सिंह सेंगर आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

यात्रा के समापन के बाद विद्यालय के सभागार में बच्चों को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी लवगीत कौर ने जय हिन्द के साथ अपना उद्वोधन शुरू करते हुए सभी को स्वतंत्रता की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोगों स्वतंत्रता दिवस समारोह में बढ़ चढ़कर भाग लिया। आप लोगों के साथ रैली में चलते समय बहुत गर्व महसूस होता था। आप लोग भारत मामात के जोर नारे लगाते है तो बहुत अच्छा लगता है कि हमारे बच्चे किस तरीके से प्रतिभाग कर रहे हैं। कहा कि आप लोगों ने जितने प्यार से अपने घरों में झंडे लगाये हैं उतने ही प्यार से आज आप लोग झंडे को सम्मान पूर्वक उतार कर आजादी की निशानी बनकर सहेज कर रखेंगे।

उन्होंने कहा कि शपथ लें कि कभी राष्ट्रीय ध्वज का अपमान नहीं होने देंगे। कहा कि मौका मिलने पर फिर से आप लोगों के बीच आऊंगी, आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद। यहां पर भी सभी प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

एनआरएलएम व ब्लाक कर्मियों ने भी निकाली तिरंगा यात्रा – वहीं राष्ट्रीय आजीविका मिशन (स्वयं सहायता समूह) की सदस्यों ने प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, पंचायत सचिवों व ब्लाक कर्मियों के साथ मिलकर ब्लाक कार्यालय से तिरंगा यात्रा शुरू की। तिरंगा यात्रा मुख्य चैराहा, फीडर रोड़, दुर्गा मंदिर तिराहा, मेन मार्केट, लोहामंड़ी, दिबियापुर रोड़ तिराहा, नदी तिराहा, बाईपास होते हुई, भगत सिंह चैराहे होती हुई पुनः कार्यालय पर आकर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान वन्दे मातरम व भारत माता के जयकारे लगाये गये।

यात्रा में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श सिंह सेंगर, खंड़ विकास अधिकारी जितेन्द्र बाबू यादव, एडीओ आईएसबी मयंक यादव, एडीओ पंचायत प्रवीन कुमार, ब्लाक समूह की कोषाध्यक्ष ममता गुप्ता, लईक अहमद, पवन गुप्ता, विमल कुमार, शशिकान्त, नीलकमल, अंकित चतुर्वेदी, रूपेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह सेंगर गूरा, विमलेश यादव, कमलेश राजपूत, निहारिका, अनुष्का, संध्या, रानी बृजमोहन राजपूत, संदीप राठौर, अमित सेंगर, भानू राजपूत, रवि सिंह सेंगर आदि ने भाग लिया।

रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

योगी सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में होगी 42 हजार होम गार्ड की भर्ती, सीएम ने दिए आदेश

लखनऊ:  सरकार की ओर से प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के मुहिम के तहत ...