Breaking News

लखनऊ: उत्तरी विधानसभा में 21 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला 

• राजकीय आईटीआई अलीगंज में 20 से अधिक कम्पनियां 2000 से अधिक रिक्तियों पर करेंगी भर्ती

लखनऊ। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप लखनऊ जनपद के उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में 21 फरवरी, 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में वृहद रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है जिसका उद्घाटन लखनऊ विधायक डॉ नीरज बोरा द्वारा किया जायेगा।

भारतीय रेलवे की नई उड़ान: विश्व स्तरीय सुविधाओं से परिपूर्ण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

नोडल प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि वृहद रोजगार मेला में 20 से अधिक कम्पनियों के सापेक्ष लगभग 2000 रिक्तियों में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। रोजगार देने वाली कम्पनी में वेतन 8000 से 18000 रूपये तक पर जॉब के अवसर उपलब्ध होंगे तथा उनकी आयुसीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए।

जिनकी शैक्षिक योग्यता केवल हाईस्कूल अथवा केवल इण्डरमीडिएट अथवा केवल आईटीआई अथवा केवल डिप्लोमा अथवा केवल स्नातक, अथवा केवल परास्नातक अथवा केवल कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं।

दिलकुशा हेरिटेज़ क्लब में आयोजित किया गया “स्वास्थ्य जांच सह स्वास्थ्य जागरूकता” शिविर

ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी एमए खाँ ने बताया कि रोजगार मेले में प्रमुख कम्पनियाँ अशोक लेलैण्ड, जॉनसन लिफ्ट, एल एण्ड टी, कोकाकोला, कृष्णा मारूति लि, टेकमट इण्डिया एवं पेटीएम सहित 20 से अधिक कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी। रोजगार मेला प्रातः 10ः00 बजे से प्रारम्भ होगा। इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार मेले में पहुँच कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...