लखनऊ विश्वविद्यालय के दर्शन शास्त्र विभाग में आज (शनिवार) “Theory of Justice with Reference to Rawls” शीर्षक पर शोध छात्र विनीत कुमार द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किया गया। उनके द्वारा प्रस्तुतीकरण में रॉल्स के न्याय सिद्धान्त की अवधारणा को स्पष्ट करने का प्रयास किया गया।
डाॅ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के 4 छात्रों का कैम्पस प्लेसमेंट
प्रस्तुतीकरण की शुरुआत में विभिन्न विद्वानों के द्वारा न्याय की परिभाषा दी गई तथा इसी क्रम में उपयोगितावाद, अंतप्रज्ञा वाद तथा सामाजिक अनुभव को भी परिभाषित किया गया।
न्याय की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए व्यक्ति तथा समाज की अवधारणा को भी स्पष्ट किया गया। रॉल्स के न्याय सिद्धान्त तथा सामाजिक समझौते के सिद्धान्त के अन्तर को भी स्पष्ट किया गया।
saturday seminar इस सीरीज को विभागाध्यक्ष डा रजनी श्रीवास्तव ने शोध को प्रोत्साहित करने करने के लिए प्रारंभ किया है। इस सेमिनार में दर्शनशास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ आरके वर्मा, डॉ राजेश्वर यादव, डॉ ममता सिंह आदि भी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर एकेटीयू में होगा कार्यक्रम
साथ ही शोध छात्र परास्नातक एवं स्नातक के छात्रों ने इस सेमिनार में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। सेमिनार का सफल संचालन महाश्वेता द्वारा किया गया।