Breaking News

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर एकेटीयू में होगा कार्यक्रम

लखनऊ। डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के फाॅर्मेसी विभाग की ओर से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर (28 फरवरी) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

डाॅ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के 4 छात्रों का कैम्पस प्लेसमेंट

कुलपति प्रो आलोक राय के निर्देशन में होने वाले इस कार्यक्रम में वैज्ञानिकों का व्याख्यान होगा तो छात्र फार्मेसी पर आधारित अपने वर्किंग माॅडल की प्रस्तुति देंगे। छात्रों में वैज्ञानिक रूचि पैदा करने के साथ ही विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए होने वाले इस आयोजन का उद्घाटन कुलपति प्रो आलोक राय सुबह साढ़े दस बजे करेंगे।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर एकेटीयू में होगा कार्यक्रम

इसके बाद एलकम के ग्लोबल इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डाॅ अरूण कुमार पांडेय और सीडीआरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ संजीव शुक्ला का व्याख्यान होगा। इसी क्रम में फाॅर्मेसी के छात्र अपने बनाये वर्किंग माॅडल की प्रस्तुति देंगे।

इस मौके पर क्विज काॅम्प्टीशन भी होगा। जिसके विजेताओं को प्राइज के साथ ही प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। कार्यक्रम प्रति कुलपति प्रो मनीष गौड़ के नेतृत्व एवं डाॅ आकाश वेद के संयोजन में सम्पन्न होगा।

About Samar Saleel

Check Also

इनरव्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ ने किया “अभिव्यक्ति” स्पेशल बच्चों के प्रोग्राम का आयोजन

Lucknow। आज इनरव्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ (Innerwheel Club of Lucknow) ने चेतना संस्थान फॉर स्पेशल ...