लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के 29 छात्रों ने गेट-2025 परीक्षा (GATE-2025 Exam) उत्तीर्ण कर संस्थान का नाम रोशन किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय (VC Pro Alok Kumar Rai) और संकायाध्यक्ष प्रो एके सिंह (Dean Pro AK Singh) ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य (Bright Future) की कामना की।
गेट-2025 परीक्षा में संकाय के प्रखण्ड पटेल ने ऑल इंडिया रैंक 326 और सौरभ पांडेय ने ऑल इंडिया रैंक 342 प्राप्त कर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। गेट परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों में प्रखण्ड पटेल, सौरभ पांडेय, रणजीत सिंह, बुशरा आजमी खान, विवेक कुमार, आयुष विश्वकर्मा, अरिंदम शुक्ला, रविंद्र कुमार, तहज़ीब अहमद, ओमिशा अग्रवाल, वेदानंद झा, उत्कर्ष द्विवेदी, अंकित चौहान, आदित्य वर्मा, शिव प्रताप राय, अनुभव सिंह, प्रिंसी बल्लभ, आयुष सोमवंशी, आयुष पाल, प्रिंसी अग्रवाल, तनिष्क सिंह, अंशुमान वर्मा, सौम्या सिंह, श्वेता, युवराज सिंह, सर्वेश मिश्रा, चंदन, आदित्य कांत कुशवाहा और इशिका भटनागर शामिल हैं।