Breaking News

Progress Marathon : मुरादाबाद में दौड़ प्रतियोगिता, स्वास्थ्य जागरूकता की अनूठी पहल, जीते तो खिले चेहरे

मुरादाबाद। नया मुरादाबाद में शनिवार की सुबह सड़कों पर कुछ अलग ही नजारा था। सूरज की पहली किरण के साथ सैकड़ों युवाओं का जोश हिलोरे मार रहा था। मौका था मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (Moradabad Development Authority) की ओर से आयोजित ‘प्रगमन मैराथन’ (Progress Marathon) का। जिसने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की नई मिसाल कायम की।

BJP नेता ने पुलिस को किया फोन, बोला- मैने सबको गोली मार दी…! तीन बच्चों की माैत

Progress Marathon : मुरादाबाद में दौड़ प्रतियोगिता, स्वास्थ्य जागरूकता की अनूठी पहल, जीते तो खिले चेहरे

सुबह छह बजे शुरू हुई इस छह किलोमीटर की दौड़ में युवक-युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शहर को सेहतमंद जीवन का संदेश दिया।मैराथन का आगाज दिल्ली रोड स्थित नया मुरादाबाद के एमडीए कार्यालय से हुआ। जहां मुख्य अतिथि मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह और उप महानिरीक्षक मुनिराज जी ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया।

इस मौके पर एमडीए उपाध्यक्ष शैलेष कुमार, एडीएम (प्रशासन) गुलाब चंद, एसपी (देहात) आकाश सिंह, एसडीएम डॉ. राममोहन मीणा, एमडीए सचिव अंजूलता और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने कहा, यह दौड़ सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि मुरादाबाद में स्वास्थ्य और एकता का उत्सव है।

सुबह की सर्द हवा में दौड़ते पैरों की थाप ने शहर को एक नई ऊर्जा से भर दिया। दौड़ एमडीए कार्यालय से शुरू होकर उजाला सिग्नेस ब्राइट स्टार हॉस्पिटल और हर्बल पार्क जैसे प्रमुख स्थानों से गुजरती हुई वापस एमडीए कार्यालय आकर समाप्त हुई। छह किलोमीटर की इस दौड़ स्पर्धा में करीब 300 युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया।

एमडीए वीसी शैलेष कुमार ने बताया हमारा मकसद युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है। इस दौड़ से मुरादाबाद में जागरूकता की शुरुआत हुई है। दौड़ के बाद पुरस्कार वितरण समारोह ने आयोजन को और यादगार बना दिया।

About News Desk (P)

Check Also

करण वीर को डेट नहीं कर रहीं चुम, अभिनेता के प्यार के कबूलनामे के बाद अभिनेत्री का बड़ा बयान

‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) में चुम दरांग (Chum Drang) और करण वीर मेहरा ...