लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में आज स्वर्गीय प्रो. आरके त्रिपाठी की स्मृति में “प्रो. आरके त्रिपाठी मेमोरियल स्पेशल लेक्चर सीरीज” के अंतर्गत द्वितीय लेक्चर का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अवधेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। यह लेक्चर प्रख्यात शिक्षाविद् प्रोफेसर जे. के. दास, प्रोफेसर सांख्यिकीय, वाणिज्य विभाग, कलकत्ता विश्वविद्यालय द्वारा “Role of Research Methodology in Social Science Research” शीर्षक पर दिया गया।
इस लेक्चर के माध्यम से विभाग के सदस्यों और छात्रों सहित समस्त श्रोतागण ने शोध कार्य में प्रयोग किए जाने वाले महत्वपूर्ण तकनीकों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ गीतिका टंडन कपूर कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर एवं डॉ श्रुतिकीर्ति कौशल कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर द्वारा किया गया, जिसमें विभाग के समस्त शिक्षक व गैर शिक्षकगण ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।