Breaking News

नए साल पर योगी सरकार का तीन तलाक पीड़िताओं को देने जा रही ये बड़ा तोहफा…

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नए साल पर तीन तलाक पीड़िताओं बड़ा तोहफा देने जा रही है। योगी सरकार ने तीन तलाक पीड़िताओं को पेंशन देने का फैसला किया है। इस फैसले के तहत तीन तलाक पीड़िताओं को सालाना 6,000 रुपया दिया जाएगा। नए साल से यह राशि पीड़िताओं को मिलने लगेगी। इसके बाद अगले वित्त वर्ष में इसके लिए अलग प्रावधान किए जाएंगे।

लाभ पाने के लिए किसी तरह की कोई अधिकतम आयसीमा नहीं रखी गई है। अत्याचार की एफआईआर या अदालत में भरण-पोषण का मुकदमा ही पर्याप्त आधार होगा। चालू वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में ही दोनों श्रेणियों की पांच-पांच हजार महिलाओं को योजना का लाभ देने का लक्ष्य लिया गया है।

आपको बता दें कि तीन तलाक बिल के संसद में पास होने के बाद केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए एक अधिसूचना जारी की थी। यूपी की भाजपा सरकार ने इसपर उसी वक्त कार्रवाई शुरू कर दी थी। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने कई तीन तलाक पीड़िताओं से मुलाकात कर उनके लिए पेंशन शुरू करने की बात कही थी। हालांकि उस वक्त पेंशन की राशि तय नहीं की गई थी। अब वित्त मंत्रालय ने पेंशन के लिए 6,000 रुपए सालाना राशि तय की है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...