Breaking News

Lucknow University: ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम में प्रवेश प्राप्त नवीन छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने MCom, MBA, MSW, MA English, Economics, Political Science, BCom तथा BBA ऑनलाइन शिक्षा प्रोग्राम (Online Education Programs) में प्रवेश प्राप्त नवीन छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम ऑनलाइन रूप से आयोजित किया, जो अपराह्न 01 बजे से सायं 06 तक चला। इस कार्यक्रम में छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ऑनलाइन एजुकेशन के निदेशक प्रोफेसर पीयूष भार्गव द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी द्वारा नवीन छात्रों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात प्रति कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना द्वारा छात्रों को ऑनलाइन कार्यक्रम की उपयोगिता आज के समय में उसका महत्व, रूपरेखा से परिचित कराया गया। उन्होंने छात्रों से बताया कि 104 वर्षीय विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा की डोर अब उनके हाथ में है। उन्होंने कहा कि कैंपस में आना उनके लिए मैंडेटरी नहीं है किंतु कैंपस में उनका सदैव स्वागत है तथा वे विभिन्न कार्यक्रमों एवं लाइब्रेरी तथा अन्य एक्टिविटीज का लाभ उठा सकते हैं।

निदेशक प्रोफेसर पीयूष भार्गव द्वारा छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था का सविस्तार परिचय कराया तथा नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में किस प्रकार क्रेडिट हस्तांतरण की व्यवस्था की गई है, की जानकारी दी गई। इसके बाद तकनीकी विशेषज्ञों ने LUCODE के LMS प्लेटफार्म की कार्य प्रणाली को सजीव रूप से बताते हुए कहा कि छात्रों को किन उपकरण तथा नेटवर्क का उपयोग किस प्रकार करना होगा छात्र किस प्रकार अपनी अध्ययन सामग्री को ऑनलाइन पढ़ सकते हैं और वीडियो किस प्रकार देख सकते हैं, असाइनमेंट कैसे जमा करेंगे, परीक्षाएं कैसे होगी मूल्यांकन कैसे होगा इत्यादि।

तकनीकी सत्र के बाद छात्रों को लखनऊ विश्वविद्यालय की आभासी यात्रा एक वीडियो के माध्यम से कराई गई, जिसमें उन्हें पूरे विश्वविद्यालय का ऑनलाइन भ्रमण कराया गया तथा उन्हें विभिन्न विभागों से परिचित कराया गया छात्रों को विश्वविद्यालय में आने के लिए कौन-कौन से द्वार हैं तथा मेट्रो के पास का द्वार स्लाइड शो के माध्यम से दिखाया एवम् बताया गया।

Lucknow University: पीएम उषा स्कीम के तहत मिलेंगे सौ कंप्यूटर, आंगनबाड़ी केंद्रों को दिए जाएंगे पुराने कंप्यूटर

 

एक छोटे से ब्रेक के बाद प्रोग्राम के विषय में तथा संकाय के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी, प्रोफेसर गीतिका कपूर, डॉ अमिताभ रॉय, डॉ नागेंद्र मौर्य, डॉ हरनाम सिंह, डॉ पल्लवी ठक्कर, डॉ वसुधा कुमार, डॉ मनीष द्विवेदी, डॉ तलहा सिद्दीकी, डॉ अन्विता वर्मा ने छात्रों को विषय से परिचित कराते हुए उन्हें भविष्य में इस पाठ्यक्रम के होने वाले लाभ से भी परिचित कराया। इसके बाद असिस्टेंट डायरेक्टर डॉक्टर अर्पणा गोडबोले द्वारा उनकी समस्याओं के निवारण के विषय में छात्रों को बताया गया तथा उन्हें विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में सहभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इसके पश्चात छात्रों के साथ प्रश्न उत्तर सत्र किया गया। कई छात्रों ने आगे बढ़कर अपने प्रश्न रखें, जिनका निवारण निदेशक प्रोफेसर पीयूष भार्गव और असिस्टेंट डायरेक्टर डॉक्टर अर्पणा गोडबोले द्वारा भलीभांति किया गया। अंत में डॉक्टर अर्पणा गोडबोले असिस्टेंट डायरेक्टर डिस्टेंस एजुकेशन ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। नवीन छात्रों के सभी डिटेल्स यूनिवर्सिटी ग्रांटस कमीशन UGC डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने सभी को शुभकामनाएं दी।

About reporter

Check Also

गुरुकुल कला वीथिका में युवा कलाकार सुमित कुमार की मड़ई प्रदर्शनी का उद्घाटन

सुमित के काम का सातत्य उनका विकास और विशिष्टता : डॉ लीना मिश्र लखनऊ। कला ...