Breaking News

CA_NRC Protest: मृतक के परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधीमण्डल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन अधिनियम एवं एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन के दौरान मृतकों के पीड़ित परिवारीजनों से भेंटकर सांत्वना देने हेतु समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वाराणसी जाएंगे।


जनपद वाराणसी में रामगोविन्द चौधरी नेता प्रतिपक्ष विधानसभा, बब्बन सिंह चैहान पूर्व विधायक (चन्दौली), प्रभुनारायण सिंह यादव विधायक (चन्दौली), नफीस अहमद विधायक (आजमगढ़) तथा जाहिद बेग पूर्व विधायक (भदोही) में पीड़ित परिवारों से भेंट कर सांत्वना देंगे और उन्हें समाजवादी पार्टी की तरफ से न्याय दिलाने का भरोसा दिलाएंगे।

इसके अतिरिक्त सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन अधिनियम एवं एनआरसी से सम्बन्धित प्रदर्शन में जिन लोगों की जान चली गयी थी उन परिवारों से भेंट करने एवं सांत्वना देने हेतु समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जनपद फिरोजाबाद जायेंगे।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जावेद अली खां सांसद राज्यसभा, नरेश उत्तम पटेल प्रदेश अध्यक्ष, बृजेश कठेरिया विधायक किशनी मैनपुरी शनिवार (28 दिसम्बर) को फिरोजाबाद में पीड़ित परिवारीजनों से भेंट कर सांत्वना देंगे और उन्हें समाजवादी पार्टी की तरफ से न्याय दिलाने का भरोसा दिलाएंगे।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया 32वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती (Laghu Udyog Bharati) के 32वें स्थापना दिवस समारोह (32nd Foundation Day) ...