Breaking News

लव रंजन ने गर्लफ्रेंड अलीशा वैद संग वेडिंग तस्वीरों को आखिरकार कर ही दिया शेयर, डाले एक नजर

मशहूर डायरेक्टर लव रंजन ने अपनी गर्लफ्रेंड अलीशा वैद सात फेरे लिए थे। दोनों की शादी की सभी रस्में ताज नगरी आगरा के एक आलीशान होटल में हुई।

मालूम हो लव रंजन के करीबी सेलिब्रिटीज को ही शादी में बुलाया गया। इनमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन, वरुण शर्मा, जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह सहित अन्य लोग थे।

तीसरी फोटो में लव और अलीशा की केमेस्ट्री नजर आ रही है। अपनी शादी में लव ने जहां व्हाइट कलर की शेरवानी पर बेज कलर से फ्लोरल प्रिंट को चुना तो वहीं अलीशा सब्यसाची का लाल रंग का खूबसूरत सा लहंगा पहने नजर आई।

अब इस पोस्ट पर न केवल फैंस बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स श्रद्धा कपूर, पत्रलेखा, सनी सिंह, वरुण शर्मा सहित दूसरे सेलिब्रिटीज ने हार्ट का इमोजी बनाया।

About News Room lko

Check Also

जयपुर में होगा 25वां आईफा अवॉर्ड्स, शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन करेंगे होस्ट

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड (IIFA) का 25वां संस्करण जयपुर में होने वाला है। 8 ...