लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय में गूगल डेवलपर स्टूडेंट क्लब द्वारा छात्रों के तकनीकी विकास हेतु सितंबर माह में स्टडी जैम जेनरेटिव आर्टिफिशल इंटेलीजेंस और गूगल क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स का आयोजन किया गया।
चीन समर्थक मुइज्जू को बड़ा झटका, भारत से मालदीव जाने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट
जिसमें 150 से अधिक छात्रों ने कोर्स में विभिन्न प्रकार के मॉड्यूल्स जैसे जेनरेटिव एआई, क्लाउड कंप्यूटिंग फंडामेंटल्स, इंफ्रास्ट्रक्चर इन गूगल क्लाउड, नेटवर्किंग एंड सिक्योरिटी इन गूगल क्लाउड, एमएल एंड एआई इन गूगल क्लाउड, फाउंडेशन इंफ्रास्ट्रक्चर टास्क इन गूगल क्लाउड, बिल्ड एंड सिक्योर नेटवर्क्स इन गूगल क्लाउड इत्यादि में प्रतिभाग किया। जिसमें कुल 80 छात्रों को एसेसमेंट टेस्ट के पश्चात सफलता प्राप्त हुई।
इन छात्रों को गूगल की ओर से दिए गए गूगल बैग्स, टी-शर्ट, वॉटर बॉटल, डायरी, स्टीकर का वितरण संकायाध्यक्ष प्रो एके सिंह एवं जीडीएससी फैकल्टी एडवाइजर डॉ हिमांशु पांडे के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षक इंजी पवन राजावत एवं जीडीएससी लीड प्रियांशी राय, क्लाउड फैसिलिटेटर स्वप्निल राय, हर्षवर्धन सिंह, मृत्युंजय द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।