लखनऊ। जूना अखाड़ा के महामण्डलेश्वर एवं डासना मन्दिर के प्रमुख यति नरसिंहानन्द कल तीन सितम्बर को लखनऊ पहुंच रहे है। इस दौरान वे कई हिन्दूवादी नेताओं के साथ वार्ता करेंगे और शहर के गणेशगंज बशीरतगंज वार्ड से चुनाव लडऩे जा रहे निर्दलीय प्रत्याशी मोहित मिश्रा के चुनाव कार्यालय का अपराह्न दो बजे उद्घाटन करेंगे।
यह जानकारी योगी सरोजनाथ ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि कल तीन सितम्बर को उनके होने वाले कार्यक्रमों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। कायक्रम के मुताबिक तीन सितम्बर के दोपहर लगभग दो बजे नाका हिण्डोला क्षेत्र स्थित रानीगंज में पार्षद प्रत्याशी मोहित मिश्रा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान कई हिन्दूवादी नेता मौजूद रहेंगे। मालूम हो कि हरिद्वार में हुये धर्म संसद में दिये अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहे और यहां तक इसके लिये उन्हें जेल तक भी जाना पड़ा था।