Breaking News

लोलार्क कुंड में लाखों श्रद्धालुओं ने संतान की प्राप्ति के लिए लगाई आस्था की डुबकी

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आज श्रद्धा का जन सैलाब उमडा। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर लोलार्क कुण्ड वाराणसी में आस्थावानों का रेला उमड़ा देश के कोने कोने से आये लाखों श्रद्धालुओं ने वाराणसी के भदैनी में स्थित पौराणिक लोलार्क कुंड में आस्था की डुबकी लगाई ऐसी मान्यता है, कि कुंड में स्नान करने और लोलार्केश्वर महादेव की पूजा करने से संतान की प्राप्ति और तमाम रोगों से मुक्ति मिलती है।आज लोलार्क छठ है, दूर दूर से लोग इस कुंड में नहाने के लिए आते हैं, ऐसी मान्यता है आज के दिन स्नान करने से संतान और पुत्र की प्राप्ति होती है, यही वजह है कि लोग स्नान कर रहे हैं।

लोलार्क कुंड में स्नान के लिए भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है, मजिस्ट्रेट की भी तैनात किये गए हैं, सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी जगह जगह तैनात हैं, पेयजल, बिजली सहित श्रद्धालुओं के अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है, मध्य रात्रि 12 बजे से ही लोग लोलार्क कुंड में स्नान करने के लिए लाइन लगा लगाकर खड़े थे। मान्यता है,भगवान सूर्य ने कई वर्षों तक यहां पर तपस्या किए थे और शिवलिंग स्थापना की थी यह शिवलिंग आज भी मौजूद है। साथ ही यह भी कहा जाता है,भगवान सूर्य का रथ का पहिया फंस गया था। जिसके वजह से इस कुंड का निर्माण हुआ।

सिलापट्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल स्थित बिहार ट्रस्ट के एक राजा थे जिनके यहां एक मल्लाह काम करता था वह मल्लाह रोज गंगा नदी से पानी लाकर राजा साहब को नहाने को देता था, एक दिन तबीयत खराब हो जाने के कारण मल्लाह ने उस दिन गंगा नदी से पानी ना ले जाकर लोलार्क कुंड से पानी ले जाकर नहाने के लिए देता हैं, राजा साहब चर्म रोग से पीड़ित थे और निसंतान थे। यहां स्नान करने से न केवल उनका चर्म रोग ठीक हुआ, बल्कि उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई, इसके बाद उन्होंने इस कुंड का निर्माण कराया था। इस कुंड को सूर्य कुंड के नाम से भी जाना जाता है।

कहा जाता है कि शिव भक्त विद्युन्माली दैत्य को जब भगवान सूर्य ने हरा दिया था तब सूर्य पर क्रोधित हो भगवान शिव रुद्र त्रिशूल हाथ में लेकर उनकी ओर दौड़े । उस समय सूर्य भागते भागते पृथ्वी पर काशी में आकर गिरे इसी से वहां उनका नाम लोलार्क पड़ा। कुंड के ऊपर भगवान सूर्य देव शिवलिंग स्वरूप में विराजमान हैं।

मान्यता यह भी है कि यहीं पर सूर्य की पहली किरण पड़ती है नहाते समय पति पत्नी साथ में रहते हैं और हाथ में एक फल लेकर स्नान किया जाता है। आज के दिन यहा पर लोग वंश वृद्धि और संतान प्राप्ति के लिए इस कुंड में नहाते हैं कुंड में नहाते समय पति पत्नी साथ में रहते हैं और हाथ में एक फल लेकर स्नान किया जाता है। स्नान के बाद शरीर पर जो भी वस्त्र रहते हैं उसे यहीं त्याग दिया जाता है और जिस फल को लेकर दंपत्ति स्नान करता है जीवन भर उस फल का सेवन वर्जित होता है।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता 

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 21 अप्रैल 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए बहुत ही सोच विचार कर काम में आगे ...